Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

नालंदा में भूमि विवाद में बुजुर्ग की गोली मार हत्या

Blog Image
308

Nalanda : अस्थावां थाना क्षेत्र के संदा पुल के समीप सोमवार की देर शाम बदमाशों ने एक बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक धरहरा गांव निवासी स्व सरयुग पासवान का 60 वर्षीय पुत्र इंदल पासवान है। मृतक के पुत्र रंजीत पासवान ने बताया कि सोमवार की शाम वे अपने पिता के साथ बिहारशरीफ से दवा लेकर गांव धरहरा लौट रहे थे। इसी बीच पूर्व से घात लगाए दो बदमाशों ने पुल के पास घेर लिया और पिता को गोली मार दी। पुत्र द्वारा शोर मचाए जाने के बाद दोनों बदमाश वहां से फायरिंग करते हुए फरार हो गया । गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित 

घायलावस्था में उन्हें स्थानीय लोगों की मदद के बाद सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र रंजीत ने बताया कि तीन दिन पहले गांव में जमीन विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था जिसमें मारपीट की गई थी। इसके बाद इसकी शिकायत अस्थावां थाने में की गई थी।

जांच में जुटी पुलिस 

इसी खुन्नस में उक्त लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। अस्थावां थानाध्यक्ष लालमुनि ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मामले की छानबीन की जा रही है ।

Related Post