बिहारशरीफ : रहुई बाजार में रविवार को किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे चौकीदार को गोली मार दी थी। जख्मी चौकीदार का इलाज पटना में चल रहा है। घटना के 24 घंटे से ज्यादा बीत चुके है लेकिन इस मामले में अभी तक अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर है। एसपी भारत सोनी ने बाजार के बजरंगी मोड़ के पास घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया। एसपी ने घटनास्थल के साथ रहुई थाना का भी जायजा लिया। घटना की जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रात को करीब डेढ़ बजे गश्ती कर रहे दो चौकीदारों ने तीन बदमाशों ने पूछताछ की थी। भागने के दौरान एक बदमाश ने गोली चला दी। इससे चौकीदार जख्मी हो गया था।