Biharsharif : बिहारशरीफ सदर अस्पताल में शुक्रवार की शाम मरीज के परिजनों ने हंगामा किया। लोग महिला स्वास्थ्यकर्मी के नहीं रहने से नाराज थे। बाद में अस्पताल के गार्डों व अन्य लोगों ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मगध कॉलोनी से कुछ लोग एक महिला का इलाज कराने के लिए आये थे। महिला के सीने में चोट लगी थी। उस समय इमरजेंसी में महिला स्वास्थ्यकर्मी नहीं थी। परिजन महिला कर्मी से ही इलाज कराना चाहते थे। लोग वहां तैनात चिकित्सक से उलझ गये और हंगामा करने लगे। शोरगुल सुनकर लोगों की भीड़ लग गयी। शोर सुनकर पहुंचे गार्डों ने किसी तरह लोगों को शांत कराया।