Patna : शीतलहर और घने कोहरे ने पटना में हवाई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के चलते उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। एक दर्जन से अधिक फ्लाइटें 30 मिनट से लेकर 7 घंटे तक विलंबित रहीं, जबकि दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान को रद्द करना पड़ा। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, सुबह से ही विजिबिलिटी मात्र 900 मीटर तक सिमटी रही। इंडिगो की फ्लाइट 6E 357, जो पहले से ही दो घंटे लेट थी, को अंततः दोपहर एक बजे रद्द करना पड़ा। अधिकारियों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ विजिबिलिटी और कम होने की आशंका है। मौसम की मार केवल हवाई यातायात तक ही सीमित नहीं है। पटना जंक्शन से 9 ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से विलंबित चल रही हैं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, दिन चढ़ने के साथ विजिबिलिटी में सुधार की उम्मीद है, लेकिन मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रियों को अपनी यात्रा योजना में बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए।