बिहारशरीफ : एक तरफ जहां नालंदा में विश्वविद्यालय और खेल स्टेडियम जैसी विश्वस्तरीय सुविधाओं से युवाओं को शिक्षा और खेल से जोड़ने का प्रयास हो रहा है, वहीं कुछ लोगों द्वारा युवा पीढ़ी को गलत राह पर ले जाने में लगे हैं। ताजा मामला सोहसराय थाना क्षेत्र का है, सूत्रों के अनुसार जानकारी प्राप्त हुई कि शनिवार को पॉम गार्डन होटल में बिना किसी वैध अनुमति के एक डिस्को नाइट का आयोजन किया गया है जहां कार्यक्रम में सैकड़ों युवक-युवतियों की भीड़ जुटी, जहां अश्लील भोजपुरी और हिंदी गानों पर डीजे की धुन पर नृत्य किया गया। जब इस मामले पर पड़ताल किया गया तो चौंकाने वाली बात सामने आई कि इस कार्यक्रम की अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ द्वारा दिया गया था लेकिन वहीं अनुमति में साफ तौर पर ये भी कहा गया था कि डीजे प्रतिबंधित है सिर्फ एक दो स्पीकर बजाया जायेगा। उसके बावजूद डीजे बजाकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। जबकि आपको पता दें कि कार्यक्रम स्थल से सोहराय थाना कुछ मीटर की ही दूरी पर है।
डीजे के धमक से स्थानीय लोग हुए परेशान
स्थानीय निवासियों का कहना है कि रात में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह से बेखबर रहा। समाज के बुद्धिजीवियों ने जिला प्रशासन से इस मामले की गंभीर जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जिला प्रशासन को सख्ती बरतने की जरूरत
वहीं शहरवासियों का मानना है कि बरगल रील्स बनाने से लेकर पार्कों में अश्लील हरकतों तक, युवा पीढ़ी को गुमराह करने के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है, क्योंकि कानून सभी के लिए समान है, चाहे वह धार्मिक आयोजन हो या निजी कार्यक्रम।