Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

राजगीर घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी : जानिए जू सफारी से ग्लास ब्रिज तक घूमने के लिए किसी उपलब्धता बढ़ाई गई

Blog Image
359

Nalanda : राजगीर जू सफारी और नेचर सफारी के ऑनलाइन मिलने वाले टिकट की संख्या को बढ़ा दिया गया है। 10 दिसंबर से जू सफारी के 2000 टिकट ऑनलाइन मिलेंगे। वहीं काउंटर से अधिकतम 500 टिकट मिलेंगे। वहीं नेचर सफारी के 1080 टिकट ऑनलाइन औरhttps://rajgirzoosafari.bihar.gov.in 120 टिकट काउंटर पर मिलेंगे। पर्यटक जू सफारी की वेबसाइट https://rajgirzoosafari.bihar.gov.in से 6 दिन पहले एडवांस में स्लॉट बुक कर सकते हैं। टिकट का शुल्क 250 रुपए है। इसी तरह नेचर सफारी https://rajgirzoosafari.bihar.gov.in  की वेबसाइट https://naturesafarirajgir.in/ से ऑनलाइन टिकट https://naturesafarirajgir.in/ पर चढ़ने के लिए 3 दिन पहले एडवांस टिकट बुकिंग कर सकते हैं। ग्लास ब्रिज का शुल्क प्रति व्यक्ति 150 रुपए है। आरसीसीएफ पटना गोपाल सिंह ने कहा कि जू सफारी और नेचर सफारी में बेहतर सुविधा दी जा रही है।

Related Post