नालंदा विश्वविद्यालय के डाक टिकट का हुआ विमोचन
नालंदा विश्वविद्यालय में डाकघर की स्थापना की हुई मांग
राजगीर जू सफारी और नेचर सफारी के डाक टिकट भी होंगे जारी
Nalanda (Rajgir) : राजगीर में दो दिवसीय जिला स्तरीय फिलाटेली प्रदर्शनी 2024 का भव्य आगाज हुआ। इस आयोजन का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बिहार के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने विशेष आवरण का विमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के डाक महाध्यक्ष मनोज कुमार ने की। नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति अभय कुमार सिंह और रजिस्ट्रार डॉ रमेश प्रताप सिंह परिहार भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
डाक टिकटों के माध्यम से इतिहास का परिचय
डाक विभाग का उद्देश्य केवल डाक टिकट जारी करना ही नहीं बल्कि उनसे जुड़े इतिहास को भी लोगों तक पहुंचाना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नालंदा डाक प्रमंडल द्वारा यह दो दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी का नेतृत्व डाक अधीक्षक नालंदा कुन्दन कुमार ने किया।
विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रतियोगिताएं
आज डाक विभाग द्वारा बच्चों के लिए पत्र लेखन, चित्रकला, डाक टिकट चित्रकला और क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 25 स्कूलों के 1100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विजेताओं का चयन कल किया जाएगा और उन्हें समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
नालंदा विश्वविद्यालय में डाकघर की स्थापना की हुई मांग
रजिस्ट्रार डॉ रमेश प्रताप सिंह परिहार ने नालंदा विश्वविद्यालय में डाकघर स्थापना मांग करते हुए कहा की विश्वविद्यालय में डाकघर होने से छात्र से लेकर शिक्षको को भी सुविधा मिलेगी। चाहे वो कहीं आवेदन भेजना हो या छात्रों के प्रमाणपत्र। इसके अलावा डाक विभाग के अन्य कई महत्वपूर्ण सेवाओ का लाभ पूरे विश्वविद्यालय को मिलेगा।
डाकघर सिर्फ चिट्ठी बांटने के लिए नही बल्कि सेवाओं को बांटने के लिए है
मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने इस भव्य आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि डाक टिकट हमारे देश के इतिहास और संस्कृति को दर्शाते हैं। आज नालंदा विश्वविद्यालय के डाक टिकट का विमोचन किया गया है और आगे राजगीर जू सफारी और नेचर सफारी के डाक टिकट को भी जारी किया जायेगा। उन्होंने कहा की 8000 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में सेवा दे रही है डाक विभाग। ग्राहकों को निवेश पर बैंक से अधिक ब्याज देती है डाक विभाग। डाक घर सिर्फ चिट्ठी बांटने के लिए नही बल्कि सेवाओं को बांटने के लिए है। अभी दुनिया भर में निर्यात सेवा प्रदान कर रहा है डाक विभाग।
बिहार में 70% पासपोर्ट डाक विभाग द्वारा बनाया जाता है। साथ ही 60% से अधिक आधार कार्ड डाक विभाग द्वारा बनाया जाता है।
देश भर में 4.5 करोड़ से ज्यादा लोगों के बचत खाते है। पिछले वर्ष 98000 करोड़ रुपए लोगों ने किया था जमा।
आगंतुकों की सुविधा के लिए एक काउंटर बनाया गया। इस मौके पर डाक विभाग के अन्य अधिकारीगण और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।