Nalanda : लहेरी थाना इलाके के मेहरपर मोहल्ले नशेड़ियों द्वारा उपद्रव और पथराव के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । पथराव की सूचना मिलते ही लहेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर भाग रहे एक नशेड़ी को गिरफ्तार कर थाना लाई । संवेदनशील इलाका होने के कारण एसपी के निर्देश पर कई डीएसपी और थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं ।
मोहम्मद आजाद को किया गया गिरफ्तार
सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि मोहल्ले के रामरतन प्रसाद से कुछ युवकों ने जबरन खेत से आलू निकालने के लिए कुदाल की मांग की । इस पर उन्होंने कुदाल देने से मना कर दिया युवक कुछ देर बाद अपने दर्जन भर युवकों के साथ मोहल्ला पहुंचकर लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। बचाव के लिए दूसरे पक्ष से भी पथराव किया गया इस कारण इलाके में सनसनी मच गई । भाग रहे एक युवक मोहम्मद आजाद को गिरफ्तार किया गया है मामले की छानबीन की जा रही है।
शांति बहाल करने के वरीय अधिकारियों ने पुलिस बल के संभाला मोर्चा
मोहल्ले में शांति बहाल करने के लिए राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह, सदर डीएसपी तो संजय कुमार जायसवाल, विधि व्यवस्था डीएसपी के साथ-सा द बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक दीपनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम, सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि, रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, सिलाव थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं।