Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

पत्नी की हत्या आरोप में पति को काटनी पड़ी जेल....5 साल बाद जिंदा लौटी पत्नी

Blog Image
577

Nalanda : जिस पत्नी की हत्या के आरोप में युवक को जेल की काटनी पड़ी थी वह महिला 5 साल बाद एक बच्ची के साथ घर लौटी । महिला 6 साल पहले परिवार वालों से झगड़ा कर अपने मनपसंद युवक के साथ लव मैरिज शादी की थी। शादी के साल भर बाद ही उसका दिल क बिना किसी को कुछ बताएं घर से गायब हो गई थी । युवती के गायब होने पर उसके परिवार वालों ने हत्या कर शव को गायब करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया था।मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र के चौरासी गांव का है । साल 2015 में युगल पासवान के पुत्र कुंदन कुमार ने पटना जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र के अंडारी गांव के हरिश्चंद्र पासवान की पुत्री सुधा कुमारी से लव मैरिज शादी की थी ।पुत्री के गायब होने पर ससुराल वालों के खिलाफ मृतका के पिता हरिश्चंद्र पासवान ने दहेज हत्या का मामला हिलसा कोर्ट में दर्ज कराया था । थाना ने पति और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दी । इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि महिला धमदाहा गांव में आई हुई है सूचना मिलते ही पुलिस महिला को बरामद करते हुए कोर्ट में प्रस्तुत किया । जहां महिला ने बताई की वह दूसरे पति के साथ ही रहना चाहती है कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने महिला को दूसरे पति को सौंप दी । मगर सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस इस मामले में किस तरह अनुसंधान की जो बिना अपराध किया युवक को जेल जानी पड़ी। नगरनौसा थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर महिला को उसके दूसरे पति के हवाले कर दिया गया है ।

Related Post