Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Trending News

अगर आप बीपीएससी शिक्षक है और किसी से प्यार करते है तो रहे सावधान....

Blog Image
558

बेगूसराय : धीरे-धीरे बोल कोई सुन न ले! पुरानी फिल्मों के कुछ रोमांटिक गाने अक्सर हमारे आसपास हकीकत होते दिखते हैं. इस गाने के बोल में प्रेम तो है लेकिन इसे स्वीकार करने में आनाकानी का भाव दिखता है. आनाकानी की वजह से पुरानी फिल्मों की तरह ही प्रेम प्रसंग में मां-बाप और समाज विलेन बनकर सामने आते हैं. और जब मामला सामने आता है तो लड़की की इज्जत बचाने के लिए विवाह का रूप देते हैं. जिसे ‘पकड़ौआ’ ब्याह नाम से जाना जाता है. दरअसल, ताजा मामला बिहार के बेगूसराय से सामने आया है जिसमें लड़की के परिवार वालों ने उसकी इज्जत बचाने के लिए फिल्म की कहानी की तरह शादी के बंधन में बांध दिया. बिहार के लखीसराय की रहने वाली गुंजन कुमारी का पिछले चार साल से रिलेशनशिप बेगूसराय के युवक से चल रहा था. लड़के ने बीपीएससी शिक्षक बनते ही प्रेमिका से शादी करने से इंकार कर दिया. लड़की के मुताबिक फिर अवनीश को लोगों ने पकड़कर विवाह करा दिया. जिसके बाद प्रेमिका से पत्नी बनी गुंजन अपने ससुराल रजौरा सिकंदरपुर पहुंची तो पति सहित उसके परिजनों ने अपनाने से न इंकार कर दिया और बहू के साथ मारपीट भी की. जिसकी सूचना बेगूसराय महिला थाना पुलिस को भी दी गई. जानकारी के मुताबिक लड़का रजौरा सिकंदरपुर के रहने वाला अवनीश कुमार 4 साल से गुंजन कुमारी से रिलेशनशिप में था. दो साल पहले दोनों ने घूमने के दौरान किसी मंदिर में शादी की थी.

शिक्षक बनने के बाद शादी से किया इंकार

स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस वक्त दोनों ने शादी की थी उस वक्त अवनीश बीपीएससी से शिक्षक नहीं था. गुंजन कुमारी लखीसराय की रहने वाली है. वह अपने रिश्तेदार के यहां रजौरा में रहने के दौरान अनवीश के संपर्क में आई और दोनों में नजदीकी इस कदर बढ़ गई कि दोनों ने परिजनों से छिपकर दो साल पहले ही शादी कर ली. कुछ महीने पहले अवनीश बीपीएससी से +2 के शिक्षक बन गए. शिक्षक बनने के बाद मुझसे कन्नी काटने लगे. एक दिन मैं उनके स्कूल पहुंची तो मेरे परिवार के लोग भी पहुंच गए. मैंने बताया कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं तो अवनीश ने परिजनों के सामने शादी से इंकार कर दिया.

Related Post