Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Trending News

अगर आपने लिया है बैंक से लोन और समय पर नहीं किया है भुगतान तो हो जाए सावधान......जाना पड़ सकता है जेल

Blog Image
972

बिहारशरीफ : राजस्व परिषद के अध्यक्ष के विशेष निर्देश पर नीलाम पत्र कार्यालय ने जिद्दी बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। लंबित गिरफ्तारी वारंट और कुर्की जब्ती के मामलों को निपटाने के लिए विशेष 'वारंट सप्ताह' का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत में ही थाना छबीलापुर क्षेत्र से तीन ऋणियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए बकायेदारों में से दो ने मौके पर ही अपना बकाया राशि जमा कर दी, जबकि एक को जेल भेज दिया गया। ग्रामीण बैंक के पीडीआर अधिकारी रवि कांत कुमार ने बताया कि बैंक में 3000 से अधिक ऐसे प्रकरण लंबित हैं, जिन पर अब कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में 100 से अधिक बकायेदारों की गिरफ्तारी की जा सकती है।या तो बकाया चुकाएं, या फिर जेल जाएं - यही संदेश इस कार्रवाई से स्पष्ट हो रहा है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान बकाया वसूली में मील का पत्थर साबित होगा।

Related Post