बिहारशरीफ : पटना प्रक्षेत्र की आईजी गरिमा मल्लिक ने शनिवार को बिहार थाने में जमकर खटाई लगाई। छह घंटे तक चली बैठक में लंबित केसों से लेकर पुलिस व्यवहार तक पर गहन समीक्षा की। मौके पर आईजी ने पुलिस को एक अनोखा मंत्र दिया - थाने आने वाले हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करें। आईजी ने थाने में लंबित हर एक केस की बारीकी से पड़ताल की। साथ ही अनुसंधान में आ रही दिक्कतों को समझा और उनके समाधान के लिए तत्काल दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने पुलिस को सख्त हिदायत दी कि किसी भी हाल में उनकी कार्यप्रणाली की वजह से लोगों को न्याय में देरी न हो। बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए आईजी ने बालू और शराब माफिया पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए। ठंड के मौसम में बढ़ रही चोरी और लूट की घटनाओं को देखते हुए गश्त बढ़ाने का आदेश दिया। साथ ही जमानत पर छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा। बैठक में डीएसपी खुर्शीद अंसारी, ज्योति शंकर, तारकेश्वर सिंह, रंजन कुमार और थानाध्यक्ष सम्राट दीपक समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। आईजी ने साफ कहा कि पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाना ही उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए।