- जानिए क्या है ये FedEx स्कैम और कैसे इस धोखाधड़ी से बचें
- नालंदा में फेडेक्स कूरियर के नाम पर करोड़ों की साइबर ठगी का पर्दाफाश : तीन गिरफ्तार
- इमिग्रेशन ऑफिसर बनकर महिला से की 5.67 लाख की धोखाधड़ी
Nalanda : बिहार के नालंदा में FedEx कूरियर कंपनी के नाम पर चल रहे एक बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है। जिसमें एक महिला से 5.67 लाख रूपये की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसका साईबर पुलिस नालंदा ने पर्दाफाश करते हुए तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। साईबर डीएसपी नालंदा ज्योति शंकर ने बताया कि फेडेक्स कूरियर और इमिग्रेशन अधिकारी के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह ने काशी तकिया निवासी सुमैला प्रवीण से 5.67 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपियों से चार मोबाइल और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है। आरोपी संजय कुमार, संदीप शर्मा और सुजीत कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तीनों पश्चिम चंपारण के बेतिया के सुदामा नगर के रहने वाले हैं। इस मामले की जब शिकायत हमें मिली उसके बाद त्वरित कारवाई करते हुए कई तकनीकी साक्ष्य मिले जिसके अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नालंदा पुलिस पश्चिम चंपारण के कई क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर रही थी इसी कारवाई के दौरान इनकी गिरफ्तारी हुई।
साइबर डीएसपी की चेतावनी
नालंदा साईबर डीएसपी ज्योति शंकर ने आमजनों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए कभी भी अनजान कॉल पर बैंक खाता, ओटीपी या अन्य व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। फेडेक्स या किसी भी कूरियर कंपनी के नाम पर आने वाले संदिग्ध कॉल की तुरंत साइबर थाने में शिकायत करें। याद रखें, कोई भी सरकारी या कूरियर कंपनी फोन पर पैसों की मांग नहीं करती। आज कल धोखेबाज लोगों को फंसाने के लिए नई-नई तरकीबें अपना रहे हैं। इस घोटाले में ठग FedEx के कर्मचारी बनकर फोन करते हैं और फिर लोगों को झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेते हैं।
कैसे काम करता है यह स्कैम?
- धोखेबाज FedEx के प्रतिनिधि बनकर फोन करते हैं
- आपके नाम पर भेजे गए पार्सल में अवैध सामान होने का दावा करते हैं
- नकली पुलिस अधिकारियों से कॉल ट्रांसफर कर धमकाते हैं
- गिरफ्तारी से बचने के नाम पर मांगते हैं पैसे
- पैसे मिलते ही हो जाते हैं गायब
इस धोखाधड़ी से कैसे बचे ?
FedEx ने स्पष्ट किया है कि वह कभी भी अनचाहे फोन कॉल, मेल या ईमेल के जरिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगती। कंपनी केवल इन आधिकारिक नंबरों से संपर्क करती है:
- 0120-6864800
- 0120-6618200
- 0120-6864900
- 0120-4402400
महत्वपूर्ण सावधानियां
- शिपमेंट की पुष्टि केवल fedex.com पर करें
- अनजान लिंक या फोन नंबर से सावधान रहें
- संदेह होने पर india@fedex.com पर संपर्क करें
- भुगतान से पहले आधिकारिक चैनलों से पुष्टि करें
- Truecaller पर टिक मार्क वाले FedEx नंबर को ही विश्वसनीय मानें
- पीड़ित होने पर तुरंत 1930 पर संपर्क करें और साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराएं।