Nawada : जहां एक तरफ कड़ाके की ठंड से आम जनता बेहाल है, वहीं प्रशासन की प्राथमिकताएं अलग नजर आ रही हैं। प्रखंड में अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग कचरा और लकड़ी जुटाकर किसी तरह ठंड से बचाव कर रहे हैं। इस बीच देर रात तक चलने वाली वाहन चेकिंग ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीपीओ गुलशन कुमार ने सिरदला ओवर ब्रिज पर शाम 7 से 10 बजे तक विशेष जांच अभियान चलाया। हेलमेट और लाइसेंस की जांच के नाम पर कई वाहन चालकों का चालान काटा गया। वृद्धों और बीमारों के लिए राहत कार्य तो नजर नहीं आ रहे, लेकिन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को पहले जनता की बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए।