IPS Harshvardhan Death Accident: जिंदगी कब किस मोड़ पर दगाबाजी कर दे। कुछ नहीं कहा जा सकता। 26 साल के एक युवा आईपीएस अफसर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। कर्नाटक कैडर 2023 बैच के आईपीएस अफसर हर्षवर्धन अपनी ट्रेनिंग पूरी कर पहली पोस्टिंग लेने जा रहे थे। लेकिन लगता है कि भगवान को कुछ और ही मंजूर था।
जॉइनिंग से पहले रास्ते में ही आईपीएस हर्षवर्धन का भीषण एक्सीडेंट हो गया। कार के चीथड़े उड़ गए। जिसमें आईपीएस हर्षवर्धन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय वह अपनी सरकारी कार में सवार थे। हादसे के बाद की पूरी तस्वीर दिल-दिमाग हिला दे रही थी। युवा आईपीएस के सपने उसके सामान के साथ कार में ही छूट गए और जिंदगी इस दुनिया से बहुत दूर चली गई। जो अब कभी लौटने वाली नहीं।
कर्नाटक के हासन में IPS के साथ हुआ हादसा
26 साल के युवा आईपीएस अफसर हर्षवर्धन के साथ यह हादसा कर्नाटक के हासन में हुआ। आईपीएस हर्षवर्धन अपनी सरकारी कार से मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (KPA) में चार हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद हासन में प्रोबेशनरी डिप्टी सुपरिटेंडेंट के रूप में नियुक्ति लेने के लिए जा रहे थे। यह हर्षवर्धन की पहली पोस्टिंग थी। लेकिन इस दौरान हासन से करीब 10 किलोमीटर पहले ही उनकी कार का अचानक टायर फट गया। जिसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और जबरदस्त तरीके से टकरा गई।
बताया जाता है कि, टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। साथ ही युवा आईपीएस अफसर हर्षवर्धन बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। मौके पर आईपीएस अफसर हर्षवर्धन की मौत नहीं हुई थी। हादसे में हर्षवर्धन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रेस्क्यू किया और हासन के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं यहां आईपीएस हर्षवर्धन की हालत को लगातार बिगड़ती देख उन्हें ग्रीन कॉरिडोर (जीरो ट्रैफिक) के माध्यम से बेंगलुरु ले जाने की व्यवस्था की गई। लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में कार के घायल ड्राइवर का इलाज भी अस्पताल में चल रहा है। ADGP ट्रेनिंग आलोक कुमार ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, हमने एक युवा और बेशकीमती जीवन खो दिया.
मध्य प्रदेश के थे आईपीएस हर्षवर्धन
बताया जाता है कि, हर्षवर्धन का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। लेकिन पिता की नौकरी के चलते हर्षवर्धन अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश में ही रह रहे थे। उनका पूरा परिवार मध्य प्रदेश में ही लंबे समय से रह रहा था। उनके पिता एक सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट हैं।