आईआरसीटीसी की मदद से भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से भारत के 7 ज्योतिर्लिंग की दर्शन 12 दिनों में पूरी कराईं जाएगी ।
बिहारशरीफ : आईआरसीटीसी ने भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से बिहारवासियों को 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का सुनहरा अवसर दिया है। विशेष यात्रा 5 जनवरी, 2025 से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलेगी। यात्रा झांसुगोड़ा से शुरू होगी और उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीशा मंदिर, सोमनाथ की श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी के साईं बाबा, नासिक में श्री त्रियंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और घीनेश्वर ज्योतिर्लिंग सहित कई अन्य धार्मिक स्थलों को कवर करेगी।
यात्रा के लिए कैसे करें सम्पर्क
यात्रा के लिए स्लीपर क्लास का किराया 24,330 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है। जो भी श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, वे आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर 85959377731 और 8595 937732 पर संपर्क कर सकते हैं।
अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन भी कराए जाएंगे
आईआरसीटीसी पटना के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने बताया कि यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस यात्रा में श्रद्धालु शिरडी व 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे।
यात्रा का किराया काफी किफायती रखा गया है। यात्रा के दौरान यात्रियों को आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 7 ज्योतिर्लिंग के साथ साथ शिरडी जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन भी कराए जाएंगे।