Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Trending News

जानिए आखिर क्यों जांच चौकी पर ड्यूटी पाने के लिए लालायित रहते हैं कर्मी ?

Blog Image
623

Nawada : रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली गांव स्थित समेकित जांच चौकी पर बिहार मद्दनिषेध को लेकर उत्पाद बलों की प्रतिनियुक्ति की जाती है।उत्पाद बलों द्वारा प्रत्येक दिन चौबीसों घण्टे झारखण्ड की ओर से बिहार प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच की जाती है।आम लोगों में यह भ्रांतियां फैली हुई है कि पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक जिनकी प्रतिनियुक्ति जांच चौकी पर होती है,वे यहां से जाकर दूसरे जगहों पर ड्यूटी करने में आनाकानी करते हैं।बताया जाता है कि समेकित जांच चौकी के आसपास बिहार-झारखण्ड के सीमावर्ती क्षेत्र में जगंल व पहाड़ी से घिरा हुआ है।इन पहाड़ी एवं जंगली रास्तों से शराब धंधेबाज शराब का परिवहन व भंडारण धड़ल्ले से किया करते हैं।वहीं पदस्थापित उत्पाद बलों के द्वारा लगातार कार्रवाई कर शराब धंधेबाजों पर नकेल भी कसा जा रहा है।हालांकि विभाग के निर्देश पर कुछ समय अंतरालों में जांच चौकी पर तैनात कर्मियों का तबादला भी किया जाता है।किंतु कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ को लेकर तबादला होने के बाद भी जांच चौकी नहीं छोड़ते हैं,तो कुछ लोग तबादले के 10-15 दिनों बाद पुनः अपना प्रतिनियुक्ति जांच चौकी पर करवा लेते हैं।ताजा मामला जांच चौकी पर पूर्व में पदस्थापित उत्पाद एसआई संगम कुमार विद्यार्थी एवं होमगार्ड जितेंद्र कुमार को लेकर आमलोगों में कानाफूसी होने लगी है।बताया जाता है कि बीते कुछ दिनों पूर्व नवादा जिलाधिकारी द्वारा जांच चौकी का निरीक्षण किया गया था।निरीक्षण के दौरान जांच चौकी पर पदस्थापित एसआई संगम कुमार विद्यार्थी को अपने कर्तव्यों में अनियमितता के कारण वेतन बन्द करते हुए स्पष्टीकरण किया गया था।इसके बाद उत्पाद विभाग द्वारा उत्पाद एसआई संगम कुमार विद्यार्थी का तबादला नवादा मुख्यालय में कर दिया गया।इसके बावजूद वे अपना आवास जांच चौकी पर जमाये हुए हैं।वहीं दूसरी ओर होमगार्ड जितेंद्र कुमार का भी तबादला हो चुका था,किन्तु दस-पन्द्रह दिनों बाद होमगार्ड पुनः जांच चौकी पर प्रतिनियुक्त कर दिए गए।इससे आम लोगों में भ्रांतियां फैली ही है कि इनलोगों का सांठ-गांठ शराब धंधेबाजों से तो नहीं है।

क्या कहते हैं उत्पाद अधीक्षक -

इस बाबत नवादा उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जांच चौकी पर समयानुसार पदस्थापित पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति में फेर-बदल किया जाता है।साथ ही बताया कि पूर्व में जांच चौकी पर पदस्थापित एसआई संगम कुमार विद्यार्थी का पदस्थापना नवादा में किया गया है।जबकि रजौली क्षेत्र में छापेमारी टीम में भी उन्हें भेजा जाता है।साथ ही बताया कि जल्द ही उत्पाद एसआई संगम कुमार विद्यार्थी अपना आवास नवादा सुनिश्चित कर लेंगे।

Related Post