Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2025 के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर

Blog Image
201

बिहारशरीफ : मॉडलिंग और ग्लैमर की दुनिया में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2025 का आयोजन होने इसके पूर्व रविवार को एक निजी सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान शो के आयोजक रोहित राज और लग्जरियस ड्रीम मैगजीन के संस्थापक अनुराग कपूर और गौरव फार्मा के संचालक मौजूद थे। उन्होंने मीडिया को शो से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां दीं।


रोहित राज ने बताया कि मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2025 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और इसकी अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2024 है। यह प्रतियोगिता उन युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है, जो मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इस शो में प्रतिभागियों को कई फायदे मिलेंगे, जैसे पोर्टफोलियो शूट, मैगजीन शूट, ब्रांड विज्ञापन और वेब सीरीज में काम करने का मौका। लग्जरियस ड्रीम मैगजीन के संस्थापक अनुराग कपूर ने बताया कि यह मैगजीन पिछले तीन सालों से चल रही है और पहली बार इसका शूट नालंदा जिला में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और यह बिहार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि यह शो प्रतिभागियों के करियर में नई ऊंचाई जोड़ने के साथ-साथ उनकी प्रोफाइल को भी बेहतर बनाएगा। शो के ऑडिशन और फिनाले की वेन्यू और डेट की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी। यह प्रतियोगिता न केवल युवाओं के लिए प्रेरणा है बल्कि बिहार को फैशन और मनोरंजन की दुनिया में एक नई पहचान दिलाने का भी प्रयास है। रजिस्ट्रेशन और जानकारी के लिए आयोजक रोहित राज से फोन पर 91025 98912 संपर्क करें।

Related Post