Biharsharif : रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से कपड़े की दुकान में चल रहे अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ हुआ। गुरुवार की देर शाम को की गई छापेमारी में पुलिस ने 158 बोतल विदेशी शराब बरामद की और दुकान मालिक की पत्नी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने अपनी सक्रिय खुफिया नेटवर्क से प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया और बाजार स्थित कपड़े की दुकान पर धावा बोल दिया। कपड़ों की आड़ में चल रहे इस अवैध धंधे का भंडाफोड़ कर थानाध्यक्ष ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया। छापेमारी के दौरान दुकान मालिक मुन्ना साव मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसकी पत्नी ममता देवी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला पर मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। उन्होंने क्षेत्र में शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने का भरोसा दिलाया है।