Nawada : उत्पाद विभाग ने दयान एंड कंपनी की पटना जा रही बस से भारी मात्रा में शराब बोतलें और निर्माण सामग्री बरामद की है। बस के दो चालक और एक खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रजौली चेक पोस्ट पर नए साल की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने कोलकाता से पटना जा रही बस की जांच की। बस की छत पर रखे बोरों में सीग्राम कंपनी की खाली बोतलें, ढक्कन, रॉयल स्टैग और ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की के लेबल तथा क्यूआर कोड स्टीकर मिले।बरामद सामग्री में शीशे की 1559 खाली बोतलें, 2974 प्लास्टिक बोतलें, 3008 ढक्कन, 3044 ब्रांडेड लेबल और 2982 क्यूआर कोड स्टीकर बरामद किया गया। गिरफ्तार चालक मो फिरोज आलम, मो मोहसिन खान और खलासी अरविंद सिंह ने बताया कि सामान कोलकाता के बाबू घाट बस स्टैंड से बुक कराया गया था। इसे पटना में स्टार हॉस्पिटल के पास स्थित बुकिंग एजेंट सज्जन कुमार को सौंपा जाना था। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र के अनुसार आरोपियों पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30c, 30D, 41, 47, 48 और 52 के तहत कार्रवाई की जा रही है। अभियान का नेतृत्व एएसआई सौरव कुमार ने किया।