Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

शादीशुदा महिला से इश्क पड़ा महंगा : प्रेमिका के भाई और पिता ने पीट पीट कर की हत्या

Blog Image
347

Nalanda : एक दिसंबर को शादीशुदा प्रेमिका के भाई और पिता ने प्रेमी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। शव को नहर में फेंक दिया था। 6 दिसंबर को सड़ी-गली हालत में शख्स की लाश मिली, जिसके बाद सोमवार को उसकी पहचान पटना निवासी 35 वर्षीय सन्नी कुमार  के रूप में हुई और पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पिता-भाई को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सिलाव थाना पुलिस ने करियन्ना गांव की है।

प्रेमी गलत तस्वीरें और वीडियो कर रहा था वायरल

पुलिस ने बताया कि आरोपी भाई ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकारते हुए कहा कि सन्नी का उसकी बहन से अफेयर चल रहा था। दोनों ही शादीशुदा थे। उसकी बहन की गलत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था। इसी खुन्नस में दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

विवाहित प्रेमी के पांच बच्चे है

राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि पटना के पंडारक थाना क्षेत्र के गोवासा शेखपुरा निवासी अनिल रविदास का बेटा सन्नी कुमार एक दिसंबर की शाम 7 बजे करियन्ना गांव में प्रेमिका से मिलने आया था। इस दौरान ही प्रेमिका के परिजनों ने उसे लाठी डंडा से पीट-पीटकर मार डाला। शव को उसी रात में गांव के ही आहार में फेंक दिया गया। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि सन्नी कुमार विवाहित था और उसके पांच बच्चे भी हैं। वहीं, उसकी प्रेमिका भी शादीशुदा महिला है और वह भी तीन बच्चों की मां है। करीब छह माह पहले वह सन्नी के साथ अपने ससुराल से गुजरात चली गई थी। वहां ही सन्नी उसकी गलत तस्वीर और वीडियो वायरल कर रहा था। करीब 15 दिन पहले सन्नी अपनी प्रेमिका को बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चला गया। इसके बाद से महिला अपने मायके में रह रही थी। सन्नी की हरकत को लेकर परिवार के लोगों में काफी गुस्सा था। जैसे ही सन्नी एक दिसंबर को प्रेमिका के मायके पहुंचा तो आरोपी के परिवार के सदस्यों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।

शव को छुपाने के नीयत से आहार में फेंका

शव को छुपाने की नीयत से रात में गांव के ही आहार में फेंक दिया गया। हालांकि मृतक सन्नी के भाई विशाल कुमार ने बताया कि सन्नी को धोखे से बुलाकर उसकी हत्या की गई है। वह सूरत में रहकर मजदूरी करता था। हत्या किन कारणों से की गई है, यह उसे पता नहीं है।

मृतक के भाई ने प्रेम प्रसंग में हत्या की बात से किया इंकार

साथ ही विशाल ने प्रेम प्रसंग में हत्या की बात से इनकार किया है। उसने बताया कि पुलिस के द्वारा सूचना प्राप्ति हुई कि एक युवक का शव नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र में बरामद हुआ। इसके बाद सदर अस्पताल पहुंच सन्नी कुमार के रूप में मृतक की पहचान की गई। विशाल ने बताया कि महिला का कैरेक्टर ठीक नहीं था। कांड के खुलासे में राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार, थाना अध्यक्ष इरफान खान, आदित्य कुमार,मनोज कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल रही।

Related Post