Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

जिला परिषद सदस्य के घर पर चढ़कर बदमाशों ने की रोड़ेबाजी...

Blog Image
244

Nalanda : वेना थाना क्षेत्र के गिरिधरचक गांव में गुरुवार की देर शाम चंडी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार के घर पर चढ़कर गांव के ही बदमाशों ने गाली- गलौज करते हुए रोड़ेबाजी की घटना को अंजाम दिया। जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार ने बताया कि शाम के वक्त किसी काम के सिलसिले से घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान गांव के ही डोमन पासवान के पुत्र सोनी पासवान अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घर पर चढ़कर गाली-गलौज और रोड़ेबाजी की घटना को अंजाम दिया। इसमें घर के पास खड़ी स्कॉर्पियो और अल्टो गाड़ी का शीशा तोड़कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले वर्ष 2019 में भी हम पर हमला करने के जुर्म में जेल गया था। उसी की खुन्नस लेकर अक्सर गाली गलौज करते रहता हैंऔर आज जान मारने की नीयत से घर पर चढ़कर रोड़ेबाजी की। उनकी पड़ोसी जुली कुमारी ने बताया कि गाली गलौज का विरोध करने पर मेरे घर पर भी चढ़कर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश वहां से फरार हो गए। भागते हुए कुछ बदमाशों ने आसमानी फायरिंग भी की। रोड़ेबाजी में खुशबू कुमारी, बेबी देवी और अंकित कुमार मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं। इस घटना को लेकर परिवार के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना स्थानीय वेना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे वेना थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है। आवेदन प्राप्त होने के बाद बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Post