चकरसलपुर में 3 एकड़ जमीन पर बनेगा 200-250 लोगों के लिए आश्रय स्थल
बिहारशरीफ : नगर निगम क्षेत्र के आश्रयहीन लोगों के मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी। वैसे गरीब जिनके पास जमीन है उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन जिन लोगों के पास न तो पैसा है और न ही जमीन, उनके लिए आश्रय स्थल के रूप में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए स्थल चिह्नित कर नगर विकास एवं आवास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। विभाग को प्रति मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू जाएगी। नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि कई ऐसे लोग है जो आज भी सड़कों पर रात बिताते हैं। इनके पास न तो जमीन होती है और न ही मकान बनाने के लिए पैसा। ऐसे लोगों के लिए सरकार द्वारा यह योजना तैयार की गई है। विभाग द्वारा इसके लिए स्थल चयन करते हुए प्रस्ताव मांगा गया था। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग बनाने की विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भवन के निर्माण से गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी। नगर आयुक्त ने बताया कि विभागीय आदेश के बाद स्थल चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। चकरसलपुर में पंचाने नदी के किनारे करीब 3 एकड़ जमीन चिह्नित किया गया है। यह एरिया आवासीय क्षेत्र के रूप में पहले से ही डेवलप किया जा रहा है। पूर्व से यहां छात्रावास का निर्माण हो रहा है। जिसे देखते हुए मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के लिए यह जमीन बहुत ही उपयुक्त है।
200-250 लोग रह सकेंगे
करीब 200-250 लोगो के रहने की क्षमता को देखते हुए बिल्डिंग का डिजाइन तैयार करने की विभाग की योजना है। जरूरत पड़ी तो जमीन का क्षेत्रफल भी बढ़ाया जा सकता है। हालांकि अंतिम निर्णय डिजाइन बनाने के दौरान ही लिया जाएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि किस तरह का फ्लैट या कमरा बनेगा इसपर अभी विचार किया जा रहा है।
तीन मंजिला बिल्डिंग का बनेगा डीपीआर
नगर आयुक्त ने बताया कि जमीन चिन्हित करते हुए तीन मंजिला मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। विभाग से भवन निर्माण के लिए अनुमति मिलते ही डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।