Nalanda : नालंदा पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चेरो थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 3231 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। धान की भुसी में छिपाकर ले जाई जा रही इस शराब की कीमत लगभग 32 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।एनएच-20 पर की गई नाकाबंदी के दौरान चेरो थानाध्यक्ष बिकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्ध ट्रक को रोका। भागने का प्रयास कर रहे चालक को पकड़ लिया गया। तलाशी में ट्रक से 359 कार्टन इम्पीरियल ब्लू विदेशी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त वैशाली जिले का सीताराम पासवान (48) है। पुलिस ने शराब के साथ फास्ट ट्रैक कार्ड, जीपीएस और मोबाइल भी जब्त किया है। पूछताछ में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। यह कार्रवाई नए साल के जश्न में अवैध शराब की आपूर्ति को रोकने के लिए की गई विशेष अभियान का हिस्सा है।