Nalanda : शेखपुरा शहर के पटेल चौक पर स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा से सोना चोरी के मामले में सदर थाने की पुलिस ने यूपी के ग्रेटर नोयडा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी स्व. अवधेश चौहान का पुत्र कुंदन चौहान है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ग्रेटर नोयडा के गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर नंबर 26 के एक मकान में छुपकर रह रहा था। पक्की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को नोयडा भेजा गया, जहां स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ा गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बैंक से तीन किलो 163 ग्राम सोना की चोरी कर ली गयी थी। घटना के संबंध में 31 मई 2024 को सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि घटना में पकड़े गये आरोपी के बहनोई सहित तीन अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले का भेद तब खुला जब सोना गिरवी रखने वाले एक व्यक्ति ने अपना सोना मांगा। काफी दिनों तक सोना वापस नहीं करने पर युवक ने सदर थाने में शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस की जांच शुरू हुई तो मामले पर से पर्दा उठ गया। पुलिस अबतक दो किलो सोना भी बरामद कर चुकी है।