Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

International

अब सिर्फ 2 घंटे में राजगीर से पटना पहुंचाएगी ये खास ट्रेन

Blog Image
354

Nalanda : राजगीर से पटना की दूरी अब मात्र 2 घंटे में तय की जा सकेगी. दानापुर रेल मंडल ने 03201/02 राजगीर-पटना स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव कर यात्रियों के लिए इसे और सुविधाजनक बना दिया है. यह स्पेशल पैसेंजर ट्रेन दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस से भी कम समय में लोगों को पटना पहुंचाएगी. जिससे राजगीर, नालंदा और बिहारशरीफ के हजारों यात्रियों को रोजाना फायदा होगा. इस ट्रेन का परिचालन फिलहाल 31 दिसंबर तक किया जाएगा.

2 घंटे में तय होगी राजगीर से पटना की दूरी

दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों को समय पर और तेज सेवा उपलब्ध कराने के अपने वादे के तहत रेलवे ने यह कदम उठाया है. यह ट्रेन राजगीर से सुबह 7:40 बजे रवाना होगी और पटना पहुंचने का इसका समय सुबह 9:45 बजे है. यह ट्रेन पटना और राजगीर के बीच आठ स्टेशनों पर रुकेगी.


एडीआरएम ने लोगों से की अपील

इसके साथ ही एडीआरएम ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रेन को समय पर चलाने में सहयोग करें और चेन पुलिंग जैसी अनुचित गतिविधियों से बचें. उन्होंने कहा, ‘यह नई सेवा गर्व की बात है, इसलिए इसे समय पर चलाने के लिए सभी का योगदान अपेक्षित है।

Related Post