बिहारशरीफ : छठ महापर्व के अवसर पर जहां पूरे बिहार में श्रद्धालु सूर्य देव की पूजा अर्चना में लीन रहे, वहीं बिहारशरीफ के वार्ड नंबर इक्यावन स्थित तकिया कला मोहल्ले में नवयुवक दल के युवा सदस्यों ने सामूहिक सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। यहाँ एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें अर्घ्य देकर लौट रहे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस विशेष अवसर पर प्रसाद के रूप में खीर, पुरी और सब्जी का वितरण किया गया। नवयुवक दल के सदस्यों की इस पहल की लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है। दल के एक सदस्य ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की सेवा करना और छठ जैसे पवित्र पर्व पर सामुदायिक समरसता को बढ़ावा देना है।