Nalanda : साल 2024 की आखिरी रात जिले में खून से रंग गई। तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जमीनी विवाद में हुई इस खूनी वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस के अनुसार, जहानाबाद जिले के पिरोजा गांव निवासी रंजीत कुमार (40) अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। केला बीघा पेट्रोल पंप के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में रंजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने बताया कि रंजीत कुमार रोज की तरह तेल्हाड़ा बाजार स्थित अपनी दुकान से बाइक पर जहानाबाद लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया। पुलिस अधीक्षक भरत सोनी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या जमीनी विवाद का नतीजा है। दो सगे भाइयों के बीच लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद ने खूनी रंग ले लिया। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में बढ़ती अपराधिक घटनाओं से दहशत का माहौल है। साल के आखिरी दिन हुई इस वारदात ने लोगों में भय की लहर दौड़ा दी है। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया है।