Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Trending News

चुनावी मौसम आने से पहले ही सामने आ रहे 'फोटो और होर्डिंग वाले नेता'.....जानिए आपका असली जनसेवक कैसा होगा

Blog Image
576

नालंदा : आज के दौर में राजनीति का चेहरा बदल गया है। जहां एक ओर जनता अपने क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान की आस में नए चेहरों की तलाश में है, वहीं कुछ कथित नेता महज होर्डिंग-बैनर और कंबल वितरण जैसी सस्ती लोकप्रियता की राजनीति में लगे हैं। चुनाव के मौसम में अचानक सक्रिय होने वाले ये तथाकथित नेता दस-दस लोगों के साथ एक कंबल बांटने का फोटोशूट करवाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल होती है लेकिन उन तस्वीरों के वायरल होने के पीछे की हकीकत कुछ और ही है। बड़े-बड़े होर्डिंग, कंबल वितरण और पेयजल की व्यवस्था जैसी छोटी-छोटी सहूलियतों के नाम पर जनता की भावनाओं से खेलने वाले ये तथाकथित नेता, दरअसल एक बड़े 'इन्वेस्टमेंट प्लान' के तहत काम कर रहे हैं। हर फोटो सेशन के पीछे छिपी है वोट बैंक की चाल, और हर वितरण कार्यक्रम के पीछे है पांच साल की वसूली का गणित।

सच्चा जनप्रतिनिधि वह होता है जो फोटो खिंचवाने की बजाय क्षेत्र की समस्याओं को समझे, जनता से मिले और उनकी आवाज को प्रशासन तक पहुंचाए। IAS-IPS अधिकारियों के जनता दरबार में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी और सुलझाई जाती हैं, क्योंकि ये अधिकारी कड़ी मेहनत और योग्यता के बल पर अपने पद तक पहुंचे हैं, न कि फोटो-ऑप और विज्ञापनों से।

फोटो : क्या आपको ऐसा नेता चाहिए ?

आगामी चुनाव में मतदाताओं को सतर्क रहने की जरूरत है। बाउंसर रखने वाले, हथियारों का प्रदर्शन करने वाले और महज फोटो खिंचवाने वाले नेताओं से बचकर रहें। क्योंकि लोकतंत्र में जनता का हक है सच्चा जनसेवक चुनने का, न कि सिर्फ कैमरे के लिए जनसेवा का दिखावा करने वालों को। यह सोचने का समय है कि क्या हमें ऐसे प्रतिनिधि चाहिए जो सिर्फ चुनाव के समय दिखें या ऐसे जो हर कदम पर जनता के साथ खड़े हों। क्योंकि अंततः विकास की असली तस्वीर होर्डिंग-बैनर पर नहीं, जमीनी हकीकत में दिखनी चाहिए।

Related Post