बिहारशरीफ : बिहारशरीफ के रांची रोड पर गुरुवार की शाम एक नए स्वाद का आगाज हुआ। जब विश्व प्रसिद्ध पिज्जा चेन 'पिज्जा हट' ने अपना नया स्टोर खोला। स्टोर का भव्य उद्घाटन संचालक उमाकांत गुप्ता ने अपनी माता शोभा देवी, पत्नी नेहा कुमारी और पुत्री परि गुप्ता के साथ फीता काटकर किया। स्टोर प्रबंधक ऋषि रंजन ने बताया कि यह पिज्जा हट का ईस्ट जोन में 111वां, पैन इंडिया में 605वां और बिहार में 15वां स्टोर है। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि यहां स्वच्छता, स्वाद और मात्रा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
बिहारशरीफ में एक नए अध्याय की हुई शुरुआत
संचालक उमाकांत गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट सिटी बिहारशरीफ में पिज्जा हट का खुलना शहर के विकास का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है। हम कभी भी बासी या घटिया सामग्री का उपयोग नहीं करते और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हैं। साथ ही देवयानी ग्रुप को मै इस योगदान के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं देता हूं।
ग्राहकों की सुविधा के लिए पिज्जा हट अपनी खुद की डिलीवरी सर्विस के साथ-साथ स्विगी और जोमैटो के माध्यम से भी डिलीवरी सेवा प्रदान करेगा। खास बात यह है कि यहां मात्र 99 रुपये से पिज्जा की शुरुआत होगी, जो कि शहर के लोगों के लिए एक खुशखबरी है। इस अवसर पर ग्राहकों ने पिज्जा का स्वाद चखा और कहा वाह क्या स्वाद है आई लव पिज्जा हट का पिज्जा। इस मौके पर स्टोर प्रबंधक ऋषि रंजन, एरिया मैनेजर ओम सिंह, ट्रेनिंग मैनेजर निखिल राज व अन्य सहयोगी मौजूद थे।