बिहारशरीफ : रविवार को शहर के कई इलाकों में करीब 5-7 घंटे तक लगातार बिजली गुल रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान पेयजल की भी किल्लत हुई, वहीं सूत्रों के मुताबिक अस्पताल चौराहा पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद रहे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, शहर के कई इलाकों में रविवार सुबह से ही बिजली गुल हो गई थी। इस दौरान लोग पानी की किल्लत से जूझते रहे और मनोरंजन के अभाव में दिन गुजारना पड़ा। अस्पताल चौराहे पर भी लाइट, लालबत्ती और एलईडी स्क्रीन बंद रही। सूत्रों के अनुसार, यहां के सीसीटीवी कैमरे भी बंद रह गए, क्योंकि बिजली आपूर्ति बाधित थी। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत आज कुछ क्षेत्रों में शटडाउन लिया गया था। हालांकि जल्द ही बिजली आपूर्ति सामान्य होने की उम्मीद है।लोगों ने इस मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि रविवार का दिन आराम का होता है, लेकिन बिजली और पानी की समस्या से वह दिन भी बर्बाद हो गया।