Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Trending News

राजगीर क्रिकेट स्टेडियम : क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की अहम जिम्मेदारी को लेकर राजगीर आयेगी बीसीसीआई

Blog Image
234

Patna : मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीसीआई ने अपने हाथों में ले लिया है और उसे अंतरराष्ट्रीय मैच के मानकों के अनुरूप विकसित करना शुरू कर दिया है। अब बीसीसीआई राजगीर क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच कराने में जुट गई है। राजगीर में स्पोर्ट्स अकादमी सह क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को लेकर शुक्रवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि की अध्यक्षता में बीसीसीआई की टीम के साथ बैठक हुई। वीडियो कांफ्रेंस से जुड़ी बीसीसीआई की टीम ने राजगीर क्रिकेट स्टेडियम से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की। मुख्य मुद्दा मानकों के अनुरूप स्टेडियम निर्माण का था। इसके बाद सचिव ने अधिकारियों एवं अभियंताओं को मानकों से अवगत रहने का निर्देश दिया। कहा- यह सुनिश्चत करें कि क्रिकेट स्टेडियम सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरे। उन्होंने तकनीकी सलाह के लिए निरंतर बीसीसीआई की टीम से समन्वय स्थापित करते रहने को कहा। यह तय हुआ कि क्रिकेट स्‍टेडियम निर्माण को लेकर बीसीसीआई की टेक्निकल टीम राजगीर आएगी और मानकों के अनुरूप स्टेडियम निर्माण में मदद करेगी। विभाग मैच के लाइव टेलीकास्ट जैसे अहम बिंदुओं पर सलाह लेगा। क्रिकेट पिच तैयार करने के लिए क्यूरेटर से संपर्क करेगा। सचिव ने बताया कि राजगीर क्रिकेट स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाने के लिए साप्ताहिक निरीक्षण किया जा रहा है। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी एवं अन्य अभियंता भी मौजूद थे।

Related Post