नालंदा : कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 5 तक की पढ़ाई 18 जनवरी तक बंद रहेगी। प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी इस आदेश के दायरे में आएंगे। कक्षा 6 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित होंगी। हालांकि बोर्ड परीक्षा से जुड़ी शैक्षणिक गतिविधियों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। जिलाधिकारी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत यह आदेश जारी किया है। विशेषकर सुबह और शाम के समय कम तापमान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश 16 जनवरी से प्रभावी होगा और तीन दिनों तक लागू रहेगा। जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।