मात्र 1 मिनट 40 सेकेंड में चार हथियारबंद बदमाशों ने 3.50 लाख के गहने और कर्मियों के मोबाइल लूटे, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
Patna : राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंदी पर हैं। शनिवार को दिनदहाड़े चार हथियारबंद बदमाशों ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कॉलोनी मोड़ स्थित तनिष्क शोरूम को निशाना बनाया। हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर डीजीपी आलोक राज का आवास है। बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे और मात्र एक मिनट 40 सेकेंड के अंदर 3 लाख रुपये के गहने, 50 हजार रुपये नकद और 6 कर्मचारियों के मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पटना पूर्वी एसपी शुभांक मिश्रा, एसपी सदर अभिनव सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पूर्वी एसपी ने बताया कि पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।