Nalanda : हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक अधेड़ व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी। मृतक विमलेश शर्मा उर्फ लाला सिंह थाना क्षेत्र के ही अरपा गांव के निवासी थे। बुधवार की शाम किसी अज्ञात व्यक्ति ने विमलेश को घर से बुलाया। तत्पश्चात अरपा-सुल्तानपुर मार्ग पर पूर्व मुखिया अजित सिंह के ईंट भट्ठा के निकट ले जाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारी और फिर अपनी स्कार्पियो से भागने लगे। भागते समय अपराधियों की स्कार्पियो परवलपुर थाना क्षेत्र में करीब 3 किलोमीटर दूर गड्ढे में पलट गई। इसके बाद वे गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर घायल विमलेश को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हिलसा डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम में सिर में गोली लगने की पुष्टि हुई है। अपराधियों की स्कार्पियो को जब्त किया गया है और आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विमलेश के पुत्र ने पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी की थी, जिससे परिवार में तनाव था। पुलिस इस कोण से भी जांच कर रही है। अभी तक हत्या का सटीक कारण अज्ञात है और जांच जारी है।