Biharsharif : नगर निगम क्षेत्र में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की गई औचक जांच में दो राशन दुकानें बंद मिलीं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की इन दुकानों के बंद मिलने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए दोनों दुकानदारों से जवाब तलब किया है। एसडीओ ने वार्ड नंबर 18 में स्थित राजकुमार की दुकान, जो कुमकुम सिन्हा के नाम से संबद्ध है, का निरीक्षण किया। इसके बाद वार्ड नंबर 19 में मिथिलेश कुमार की राशन दुकान की जांच की गई। दोनों ही दुकानें बिना किसी पूर्व सूचना के बंद मिलीं। गरीबों को मिलने वाले राशन की दुकानें बंद मिलने पर प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाया है। दोनों दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सूत्रों के अनुसार, नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।