Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

पाइन में युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी : परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

Blog Image
268

Nalanda : नालंदा में युवती का पाइन में शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला । 4 घंटे बाद मृतका की पहचान करायपरसुराय थाना क्षेत्र कराय गांव निवासी पवन कुमार की 23 वर्षीय पत्नी सबिता कुमारी के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में मृतका के पति ने बताया कि रविवार की सुबह घर से शौच के लिए बिना बताए निकली उसके बाद वह घर नहीं लौटी. परिजनों ने काफ़ी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला तो करायपरसुराय थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया. 3 साल पहले मृतका की शादी हुई थी. जिससे एक पुत्र संतान भी है. वहीं, इस संबंध में नगरनौसा थानाध्यक्ष पवन कुमार पंकज ने बताया कि अहले सुबह सड़क पर टहलने निकले ग्रामीणों से सूचना मिली कि पाइन में एक युवती का शव छहला रहा है. जिससे वहां हत्या की आशंका से पहचान के लिए आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला और पहचान करा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया. प्रथम दृष्टया महिला की डूबने से मौत हुई है. परिजन हत्या कर शव में फेंकने का आरोप लगा रहे है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

 

Related Post