Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Crime

नालंदा में एक देसी कट्टा, दस जिंदा कारतूस,14 खोका,एक मैगजीन सहित कार सवार छह अपराधी गिरफ्तार

Blog Image
264

बिहारशरीफ : नूरसराय थाना परिसर में प्रेस वार्त्ता करते हुए डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि विषेध समकालीन अभियान में वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए अपराधी का बीडियो वायरल हो रहा है। इस सूचना को तुरंत जांच करते सत्यापन कर नूरसराय थाना पुलिस ने थाना गेट के समीप एक उजले रंग एटीगा वाहन को जांच करने के दौरान हाल में ही जेल से छूटे दो अपराधी पृथ्वी राज व शिशुपाल सवार था। साथ ही इन दोनों के अलावे तीन सहयोगी में सवार थे। पुलिस ने शक के आधार पर गहन पूछ ताछ के बाद पता चला कि बिहटा सरमेरा रोड में लूट की घटना के फिराक में थे।पृथ्वी राज के निशानदेही पर प्रहलाद नगर गांव में उनके घर पर छापेमारी किया गया। छापेमारी में हथियार छुपाते पृथ्वी राज के पिता मुन्ना प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया।पृथ्वी राज के घर से एक देसी कट्टा,12 बोर का पांच जिंदा कारतूस,एक देसी पिस्टल का लोडेड मैगजीन जिसको अनलोड करने पर 7.65 एमएम का पांच जिंदा कारतूस, .315 बोर का दस खोका व 12 बोर का चार खोका बरामद किया गया।गिरफ्तार अपराधी प्रहलाद नगर निवासी पृथ्वी राज का आपराधिक इतिहास रहा है।वहीं गिरफ्तार अपराधी करायपरसुराय थाना के चौकी हुराड़ी गांव निवासी शिशुपाल कुमार का भी आपराधिक इतिहास है। नूरसराय थाना पुलिस द्वारा इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी घटना का अंजाम देने को विफल कर दिया। गिरफ्तार अपराधी में नूरसराय के प्रहलाद नगर निवासी पृथ्वी राज,मुन्ना प्रसाद,करायपरसुराय के चौकी हुराड़ी निवासी शिशुपाल कुमार,हिलसा के चक सोहरा निवासी डब्लू कुमार,भगतपुर निवासी शिवशंकर कुमार,हैदरपुर निवासी योगेंद्र प्रसाद शामिल है। छापेमारी व वाहन चेकिंग दल में थानाध्यक्ष रजनीश कुमार,दारोगा कन्हैया कुमार,रमेश पासवान,मनोज कुमार,राजू कुमार,रंजीता कुमारी,सुनील राम,संजय पासवान सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।प्रेस वार्त्ता के दौरान इंस्पेक्टर रामा शंकर सिंह भी मौजूद थे।

Related Post