बिहारशरीफ : बिहारशरीफ में इस साल होली का रंग और भी खास होने जा रहा है। जिले के सभी सोशल मीडिया क्रिएटर्स के संयुक्त प्रयास से आगामी 8 मार्च को श्री राम फार्म में नालंदा होली महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्देश्य होली के पारंपरिक रंगों के साथ-साथ डिजिटल युग में मनोरंजन और सामाजिक जुड़ाव को एक नए स्तर पर ले जाना है। इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रमुख यूट्यूबर्स, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स, फेसबुक कंटेंट क्रिएटर्स और अन्य सोशल मीडिया स्टार्स शिरकत करेंगे। आयोजकों के अनुसार, यह महोत्सव सिर्फ रंगों और मस्ती तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, लोकगीत, नृत्य, और मनोरंजन से भरपूर कई आकर्षक गतिविधियां भी होंगी।
जिले में पहली बार सोशल मीडिया स्टार्स का होगा अनूठा मिलन
बिहारशरीफ और नालंदा जिले के डिजिटल क्रिएटर्स के इस पहल की चर्चा अब पूरे क्षेत्र में हो रही है। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं, बल्कि जिले के क्रिएटर्स को एक मंच देने और उनके बीच आपसी सहयोग को बढ़ावा देने का भी प्रयास है। इस कार्यक्रम में शहर के आम लोग भी हिस्सा ले सकते हैं और अपने पसंदीदा सोशल मीडिया स्टार्स से मुलाकात कर सकते हैं। आयोजन स्थल पर सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। नालंदा होली महोत्सव का यह रंगारंग आयोजन निश्चित रूप से जिलेवासियों के लिए यादगार होने वाला है, जहां मनोरंजन, संस्कृति और डिजिटल युग का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। इस प्रेस वार्ता में अभय राज, रोहित रॉय, अमन कुमार, कुंदन कुमार, हिमांशु खुराना, बब्लू चौहान, अक्की सिंह समेत सभी क्रिएटर मौजूद थे।
पासेस के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें : 7250933329, 9523988627