Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

कैदी वाहन द्वारा शहर में हुआ कुछ ऐसा की मिनटों लगा जाम और मौके पर पहुंची पुलिस की कई गाड़ियां....जानिए क्या है पूरा मामला

Blog Image
423

बिहारशरीफ : सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगलकुआं के पास एक कैदी वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति को ठोकर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार पति देवानंद पंडित गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि उनकी पत्नी को हल्की चोटें आईं।

घटना के बारे में जख्मी युवक की पत्नी ने बताया कि वे अपने पति के साथ चंडी से बिहार शरीफ प्रखंड किसी काम को लेकर आ रहे थे, जब मोगलकुआं के पास कैदी वाहन ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। इस घटना के बाद करीब 20 मिनट तक कैदी वाहन सड़क पर ही खड़ी रही, जिससे मोगलकुआं सोहसराय मुख सड़क मार्ग में लंबा जाम लग गया। सोहसराय थाना और बिहार थानाध्यक्ष के घटना स्थल पर पहुंचने पर जाम को हटाया जा सका। फिलहाल जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Related Post