नवादा। रजौली थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में एक ऐसी घटना सामने आई है जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है। मामूली विवाद में एक बेटे ने अपनी वृद्ध मां को इतना पीटा कि उन्हें गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़िता चंद्रमा देवी की आंखों में आंसू हैं और चेहरे पर चोटों के निशान। एक बेटा और पांच बेटियों की मां चंद्रमा देवी ने बताया कि उनका इकलौता बेटा अक्सर छोटी-छोटी बातों पर उन्हें प्रताड़ित करता है। शनिवार को फिर उसने मां पर हाथ उठा दिया। ग्रामीणों ने जब वृद्धा को लहूलुहान हालत में देखा तो तुरंत डायल-112 को सूचना दी। पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. अनुज कुमार उनका इलाज कर रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब बेटे ने अपनी मां के साथ ऐसा व्यवहार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। समाज के प्रबुद्ध लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।