446
Nalanda : एसपी भारत सोनी शुक्रवार को सर्द रात में सड़क पर उतरकर पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को संदेश दिया कि ड्यूटी में लापरवाही पर वे नपेंगे। वरीय अधिकारी का काफिला अंधेरा होने पर निकला। भागन बिगहा, चेरो ओपी होते हुए एसपी का काफिला कई थाना पहुंचा। रात में एसपी को देख अधिकारी व कर्मी भौचक रह गए। वरीय अधिकारी ने ओपी प्रभारी व थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिया। इसके बाद उनका काफिला निकल गया।