Biharsharif : आवारा पशुओं की समस्या शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. शहरवासी इस समस्या से लगातार जूझ रहे हैं. इसके निराकरण की दिशा में निगम प्रशासन संजीदा नहीं दिख रहा है. नगर निगम के पास इसके लिये कोई कार्ययोजना तक नहीं है. गली-मोहल्ला, मुख्य सड़क या चौक-चौराहा, आवारा पशुओं की धमाचौकड़ी से लोग परेशान है. सबसे अधिक आवारा पशुओं का जमावड़ा कूड़ा प्वाइंट के पास देखा जाता है. बीच सड़क पर कूड़ा में चारा ढ़ूंढ़ते पशु जहां-तहां दिखते हैं. शहर के व्यस्तम मार्गों एवं चौक-चौराहों पर आवारा पशु आराम फरमाते रहते हैं. राहगीर जैसे-तैसे उनके आसपास से निकलते हैं. एक-दूसरे से उलझते पशुओं के पास से निकलना खतरे से खाली नहीं होता. विशेषकर दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को दुर्घटना की आशंका रहती है. सड़कों पर झूंड में बैठे या खड़े पशुओं के कारण जहां-तहां जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. इस कारण लोग दुर्घटना के शिकार भी होते रहते हैं.
आवारा पशुओं के लिए अस्थायी फाटक का किया जायेगा निर्माण
वहीं इस मामले में नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि स्थल की पहचान कर ली गई है और बाउंड्री निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होती है, हम आवारा पशुओं के लिए एक अस्थायी फाटक का निर्माण करेंगे, जिससे उनके लिए एक सुरक्षित स्थान तैयार किया जा सके।