Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

हिरण्य पर्वत पर की चोटियों पर जारी है अश्लीलता का खेल..... प्रशासन मौन

Blog Image
2164

Biharsharif : बिहारशरीफ का हिरण्य पर्वत इन दिनों सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा में है। लेकिन सुरक्षा के साथ साथ समाज को बिगाड़ने का भी मैसेज इसी हिरण्य पर्वत से आ रहा है। जहां पहाड़ी के किनारों पर आ कर प्रेमी जोड़े अश्लीलता फैला रहे है। पहाड़ी के नीचे बाइक लगाते है और प्रेमी जोड़े ऊपर पहाड़ी के किनारे पर जाते है और जगह बनाकर अश्लील हड़कत करते दिख रहे है। लगातार इस तरह का दृश्य से प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है लेकिन वन विभाग और पुलिस प्रशासन इन तस्वीरों को अनदेखा कर रहा है। जिससे आगे चल कर ये तस्वीरें सुरक्षा के दृष्टिकोण और समाज को बिगाड़ने के दृष्टिकोण से घातक साबित हो सकता है। 


पार्कों में अश्लिलता फैलाने पर लगी रोक

इससे पूर्व ऐसा ही दृश्य सुभाष पार्क में देखने को मिला था जिसे आइडियासिटी न्यूज द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया जिसके बाद जिला प्रशासन ने कारवाई करते हुए सुभाष पार्क में अश्लिलता फैलाने वालों पर पूर्णतः रोक लगा दिया गया।