Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

बीजेपी नेता को ही चूना लगा गई नई नवेली दुल्हन....जानिए क्या है पूरा मामला

Blog Image
433

किशनगंज । एक बीजेपी नेता राकेश कुमार गुप्ता की नई नवेली दुल्हन ईशा मोदक शादी के बाद लाखों रुपये और गहने लेकर फरार हो गई है। राकेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है। यह घटना 10 दिसंबर 2024 को सामने आई जब राकेश ने किशनगंज एसपी से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने 7 दिसंबर को आदर्श थाना में भी शिकायत दर्ज कराई थी। राकेश का आरोप है कि ईशा ने उन्हें और उनके परिवार को धोखा दिया है और पहले भी एक और युवक के साथ ऐसा कर चुकी है। वहीं, ईशा की मां ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि राकेश और ईशा की सिर्फ सगाई हुई थी, शादी नहीं। उन्होंने रुपये लेने की बात से भी इनकार किया है। ईशा 6 दिसंबर को सिलीगुड़ी डॉक्टर को दिखाने गई थी और उसके बाद से लापता है।किशनगंज के धर्मगंज निवासी और बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश क्षेत्र प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता (35 वर्ष) ने बताया कि उन्होंने इसी साल 19 अप्रैल को कोर्ट में ईशा मोदक (23 वर्ष) से शादी की थी। बाद में मंदिर में भी शादी की रस्में पूरी की गईं। 10 मई को शादी की पार्टी भी दी गई। राकेश का कहना है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ईशा अपने घर चली गई। वह कभी-कभी आती थी, लेकिन उसकी मां उसे रोक देती थी। ईशा की मां कहती थी कि राकेश का घर टीन का बना है, पक्का घर बनवाने के बाद ही ईशा को रहने देंगी।राकेश ने बताया कि उन्होंने कई बार ईशा के परिवार को पैसे दिए। जमीन खरीदने के लिए भी पैसे दिए थे। 3 दिसंबर को उन्होंने ईशा को उसके मायके में पांच लाख रुपये दिए थे।