बिहारशरीफ : संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल सकुनत रोड के भव्य खेल के मैदान में त्रिदिवसीय वार्षिक खेल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला के ऊर्जावान खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश के द्वारा बैलून गुच्छा उड़ाकर एवं प्रज्वलित मसाल छात्राओं को प्रदान कर खेल का शुभारंभ किया गया ।
खेलों को बनाओ अपना करियर
अपने भाषण में छात्राओं द्वारा प्रदर्शित अनुशासित पैरेड, ड्रिल एवं कराटे प्रदर्शन की भूरी - भूरी प्रशंसा किए एवं छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में अपना करियर बनाने की सलाह दिए।