Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

उड़ता तीर लेना इसे ही कहते हैं ! साइबर DSP को आया 20 मिनट वाला कॉल और हांफने लगी बिहार पुलिस...जानिए पूरा मामला

Blog Image
461

Nawada : नवादा के साइबर डीएसपी के साथ ही साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों ने ठगी करने की कोशिश की हैं। जिसके बाद डीएसपी ने जांच के दौरान छापेमारी कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पूरा मामला वारिसलीगंज प्रखंड के चकवाय गांव का है।

लोन दिलाने के नाम पर आया फोन

डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि लोन दिलाने के नाम पर उन्हें फोन आया और 20 मिनट में 5 लाख रुपये का लोन देने की बात कही गई। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया और साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें कुल 9 लोगों को पकड़ा गया हैं। इस पूरी घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को दी गई और इस मामला में अनुसंधान तेज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया गया।

9 साइबर अपराधियों में एक महिला भी शामिल

गिरफ्तार आरोपित की पहचान वारिसलीगंज प्रखंड के नरेश दास का पुत्र प्रमोद कुमार, भोला चौधरी का पुत्र ज्योतिस कुमार, अनिल कुमार का पुत्र अमित कुमार, विजय सिंह की पत्नी रेणु देवी, बच्चन प्रसाद का पुत्र सुधांषु कुमार, मनोज ताती का पुत्र पारस कुमार, अशोक राम का पुत्र धीरज कुमार, चितरंजन सिंह का पुत्र पुप्पांजय कुमार और कौवाकोल प्रखंड के श्रवग महतो का पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है। सभी आरोपी के पास से 19 मोबाइल, 1 कार, 2 बाइक, 2 आधार , 2 पासबुक, 1 पैन कार्ड , 1 वोटर आईडा कार्ड , 1 पासबुक और कई सिम पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार सभी लोग लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का काम करते है।

Related Post