Nalanda : नालंदा जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधियों में शामिल सुजीत यादव उर्फ टाइगर ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस की लगातार दबिश से घबराए इस शातिर अपराधी पर 50 हजार का इनाम घोषित था। छबिलापुर थाना क्षेत्र के केशरीबिगहा निवासी टाइगर पिछले छह माह से राजगीर अनुमंडल में सक्रिय था। सिलाव और भुई बाजार के व्यापारियों से रंगदारी वसूली का आरोपी यह कुख्यात नौ संगीन मामलों में वांछित चल रहा था। इसके खिलाफ दर्ज मामलों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। राजगीर एसडीपीओ के नेतृत्व में टाइगर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। नालंदा पुलिस के अनुसार, टाइगर मानपुर और गिरियक थाना क्षेत्र में हुई दो हत्याओं का आरोपी है। इस साल मई में सिलाव में व्यापारियों से रंगदारी मांगने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में भी वह वांछित था।