Nalanda : जिला के राजगीर पुलिस अकादमी से पटना जिला की ओर जा रहे तीन युवकों की मोटरसाइकिल दीपनगर थाना क्षेत्र के देवी सराय मोड़ पर बोलेरो से टकरा गई। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार शाम की है, जब कविंद्र कुमार, पवन कुमार, और धर्मवीर पासवान मोटरसाइकिल से तिलक शगुन में बाढ़ जा रहे थे।
112 आपातकालीन सेवा पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
रास्ते में देवीसराय मोड़ पर तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका इलाज जारी है। तीनों युवक राजगीर पुलिस अकादमी क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
बेलोरो चालक भागने में सफल
स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचा जब तक बोलेरो चालक बोलोरो लेकर भागने में सफल रहा और चालक की पहचान कर उसे जल्द ही गिरफ्तारी के प्रयास किया जाएगा।