Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

राजगीर में पर्यटकों को टिकट के लिए अब नहीं लगानी पड़ेगी रात की लाइन....जानिए क्या हुआ बदलाव

Blog Image
285

Biharsharif : राजगीर में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए वन विभाग ने क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। अब न तो रात 2 बजे से लाइन में खड़े होने की जरूरत है और न ही टिकट के लिए धक्का-मुक्की की। डिजिटल काउंटर और स्पष्ट घोषणा प्रणाली से पर्यटन अनुभव हुआ सुगम। नेचर और जू सफारी के लिए टिकटों की संख्या बढ़ाई गई है, साथ ही ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया है। सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों की तैनाती की गई है और वन कर्मी सुबह 4 बजे से ही तैनात रहते हैं। अवैध पार्किंग पर लगाम कसते हुए कारों पर ₹2,000 और बसों पर ₹3,000 का जुर्माना तय किया गया है। बढ़ते पर्यटक दबाव को देखते हुए 2.3 हेक्टेयर का नया पार्किंग क्षेत्र भी विकसित किया गया है। आंकड़े बताते हैं कि विश्व शांति स्तूप में प्रतिदिन लगभग 4,400 लोग रोप-वे से पहुंच रहे हैं। 25 दिसंबर को नेचर सफारी में 1,370 और जू सफारी में 2,654 पर्यटकों ने भ्रमण किया। पर्यटकों की सुविधा के लिए गेट नंबर 5 पार्किंग पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की गई है। वन विभाग का कहना है कि ये सभी कदम राजगीर की विरासत को संरक्षित करने के साथ-साथ पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए उठाए गए हैं।

Related Post